नमस्कार दर्शको,
हमारे चैनल Jinsharnam Media में आपका स्वागत है।
भारत गौरव आचार्यश्री पुलक सागर जी गुरुदेव का जन्म छत्तीसगढ़ के एक बहुत छोटे लेकिन सौभाग्यशाली, धमतरी गाँव में हुआ था। आचार्यश्री पुलक सागर जी गुरुदेव एक दिगम्बर साधु हैं। उनके जन्म के बाद उनके पिता श्री भीकमचंद जी के घर में सुख, धन, मान और शांति आई। उनकी माता का नाम श्रीमती गोपी बाई जैन था। उन्होंने अपनी दीक्षा कानपुर उत्तर प्रदेश में आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज जी से ग्रहण की थी। ये जैन धर्म के सच्चे अनुयायी है|
जिन्होंने मानव जाति की सेवा की और जैन धर्म का प्रचार किया
इस चैनल के द्वारा आचार्यश्री पुलक सागर जी गुरुदेव के प्रवचनों एवं भजनो का लाभ उठा सकते है|
All video is protected by International copyrights laws. Reproduction and distribution of this video content as in full or in part without written permission of the @jinsharnamMedia is strictly prohibited and all unauthorized usage, in any manner whatsoever, will be considered as copyright infringement and such acts will face legal prosecution and or penal action.