रायपुर/इंदौर. संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज सा का दोपहर 2:30 बजे संत डोंगरगढ़, चंद्रपुर में निधन हो गया। पूरे जैन समाज में ही नहीं बल्कि पूरे शाकाहारी समाज में शोक की लहर दौड़ गई। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद, महासचिव डीके जैन और प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने इसे अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि आचार्य श्री दिगंबर परंपरा के शीर्ष संत थे जिन्होंने समाज को दिशा दी। उन्होंने समाज को धर्म के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, हथकरघा आदि क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक संसद के नकुल पाटोदी, संजय जैन, पिंकी टोंग्या, राजेश नीता जैन, मुकेश टोंग्या, निर्मल सेठी, रवि जैन, नीरज जैन आदि ने आचार्य श्री के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये और इसे समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। डोंगरगढ़ में निकलेगा आचार्य श्री का डोला चंद्रपुर. उपरोक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता मनीष अजमेरा ने दी.
जैन संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी गुरुदेव की समाधि
Share :